यहां इलाज में लगे 40 लोगों की कोरोना जांच

0
582

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे चालीस लोगों के संदिग्ध होने पर जांच के लिए नमूने लिए गये है। अचानक चालीस लोगों के संदिग्ध होने पर पीजीआई प्रशासन आश्चर्यचकित है और चुपचाप जांच भी कराना शुरू कर दिया है। फिलहाल जांच रिपोर्ट का बेसब्राी से इंतजार किया जा रहा है। पीजीआई ने कोरोना के मरीजों के अलग वार्ड बना रखा है। यहां पर ड्यूटी करने वाले सभी लोगों के लिए अलग व्यवस्था की गयी है, यह लोग घर न जाकर यही पर रहते है। पीजीआई प्रशासन ने इनके लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था कर रखी है। इसके बाद भी बताया जाता है कि कोरोना वार्ड में अलग- अलग शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे चालीस लोगों में सर्दी जुकाम व अन्य कोरोना से मिलते जुलते लक्षण दिखने पर डाक्टर सन्नाटे में आ गये है।

Advertisement

इतनी बड़ी संख्या में लक्षणों के आधार पर जांच कराने का निर्णय विशेषज्ञ डाक्टरों ने लिया है। सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये है। जांच लिये जाने वाले चालीस लोगों के लक्षण एक साथ कैसे अचानक आ गये। इसकी चुपचाप जांच भी करायी जा रही है। पीजीआई प्रशासन चालीस नमूनों के रिजल्ट आने का इंतजार कर रहा है। इनमें एक दो का भी कोरोना पाजिटिव आ गया है तो पहले इन चालीस लोगों को आइशोलेट करके पाजिटिव का इलाज शुरू किया जाएगा। अगर रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो यह कोरोना के इलाज में लगे पैरामेडिल व अन्य लोगों में संक्रमण की बड़ी घटना होगी। पीजीआई प्रशासन ने इस घटना को देखते हुए विशेषज्ञों के साथ बैठक करके कई विकल्पों पर विचार कर रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोविड अस्पताल में पहले दिन ही संविदा नर्सों का हंगामा
Next articleगायिका कनिका की चौथी रिपोर्ट पाजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here