लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जल्द ही एक छत एक शुल्क की नीति लाने जा रहा है। इस नीति के तहत सभी विभागों में होने वाली जांच शुल्क समान कर दिये जाने के आदेश दे दिये है। इससे केजीएमयू में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जांच के लिए अलग -अलग शुल्क नहीं देना होगा। बताया जाता है कि जल्द ही विभागों में होने वाली विभिन्न प्रकार की थेरेपी के रेट भी एक जैसे कर दिये जायेंगे। अभी तक केजीएमयू में अलग-अलग विभागों में जांच के लिए शुल्क भी अलग-अलग है।
केजीएमयू के विभिन्न विभागों में जांच का अलग- अलग शुल्क मरीजों से लिया जा रहा है। इन सभी को एक समान करने का काम शुरू कर दिया गया है। जांच के साथ ही अन्य थेरेपी शल्क को समान कर दिया जायेगा। बताते चले कि डीपीएमआर विभाग में कोल्ड थेरेपी के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता था,जबकि रेह्यïुमेटोइड विभाग में कोल्ड थेरेपी के लिए अलग-अलग 100 व 150 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। अब दोनों ही विभागों में कोल्ड थेरेपी के लिए शुुल्क के तौर पर 50 रुपये ही लिये जाने की तैयारी है। इसी तरह हॉट पैक का शुल्क भी दोनों विभागों में एक समान 50 रुपये कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एसएन.शंखवार ने बताया कि केजीएमयू में सभी विभागों में जांच व थेरेपी शुल्क समान करने के लिए बैठक की गयी थी,जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा।