यहां के आसमान से 50 साल में गायब हुए तीन अरब परिंदे

0
1874

न्यूज। उत्तरी अमेरिका के आसमान से पिछले 50 साल में तीन अरब परिंदे गायब हो गए हैं। यह खुलासा वर्ष 1970 से लेकर अब तक पक्षियों की मौजूदगी पर किए गए एक व्यापक अध्ययन में हुआ है। नया अध्ययन पक्षियों की कम होती संख्या पर केंद्रित था बजाय कि उनके विलुप्त होने पर केद्रित था। साइंस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक करीब 50 साल पहले कनाडा आैर संयुक्त राज्य अमेरिका में करीब 10.2 अरब पक्षी थ,े जिसमें 29 फीसदी की कमी आई है आैर अब यहां 7.2 अरब पक्षी रह गए हैं।

Advertisement

कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक आैर शोधपत्र के प्रमुख लेखक कीनेथ रोसेनबर्ग ने कहा, ” लोगों को आसपास मौजूद पक्षियों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वे धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं।”” उन्होंने कहा, ” डराने वाली बात यह है कि हमारे आंखों के सामने से वे गायब हो रहे हैं। जब तक बहुत देर नहीं हो जाती हम इस पर ध्यान भी नहीं देते।””  रोसेनबर्ग आैर उनके सहकर्मियों ने पक्षियों की संख्या का आकलन मौसम राडार के जरिये किया। वर्ष 1970 से 13 विभिन्न पक्षियों का सर्वे किया गया आैर कंप्यूटर मॉडल के जरिये उत्तरी अमेरिका में पक्षियों की 529 प्रजातियों की स्थिति का आकलन किया गया।

रोसेनबर्ग ने कहा कि सभी प्रजातियां तो नहीं लेकिन तीन चौथाई से अधिक प्रजातियों की संख्या कम हो रही है इनमें से भी कई दुर्लभ प्रजातियां हैं। उन्होंने कहा कि मौसम राडार के डाटा का इस्तेमाल करना अध्ययन का नया तरीका है जो प्रवासी पक्षियों के झुंडों को दर्ज करते हैं। बताते चले कि 2015 में आए एक अध्ययन के मुताबिक कनाडा आैर संयुक्त राज्य अमेरिका में बिल्लियां हर साल 2.6 अरब पक्षियों को मार देती हैं। खिड़कियों से टकराने से 62.4 करोड़ पक्षी आैर कार से टकराने से 21.4 करोड़ पक्षी मारे जाते है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपरिवार को लेकर शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान
Next articleएनआईवी उपकरण से गंभीर मरीज का इलाज सम्भव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here