लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर से विभागों में गए डॉक्टरों को वापस बुलाने पर अंतिम मुहर लग गयी है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों ने केजीएमयू के सभी विभाग प्रमुख के साथ बैठक किया। इसमें सभी विभाग प्रमुखों से अपने-अपने विभागों में ट्रॉमा में ड्यूटी लगाने पर चर्चा की आैर इनमें वापस गये नामों पर प्राथमिक से चर्चा की गयी।
बताते चले कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में न्यू ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी मेडिसिन के तहत 106 डॉक्टरों की तैनाती की गई थी। इसका उद्देश्य मरीजों को इमरजेंसी विभागों में तत्काल उच्च स्तरीय इलाज मुहैया कराना था। मगर तैनात किये गये डॉक्टर जुगाड़ लगाकर अपने विभागों में वापस चले गये। ट्रॉमा प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि इस बैठक में सभी विभागा प्रमुखों को ट्रॉमा सेंटर में लगातार एक सीनियर कंसलटेंट की ड्यूटी लगाने पर चर्चा किया गया। इसमें हर सीनियर डॉक्टर को महीने में एक दिन ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी में ड्यूटी लगायी जाएगीं। ऐसे में हर विभाग के डॉक्टर की उपलब्धता भी बनी रहेगी और मरीजों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा।