लखनऊ। राजधानी के लोग कोरोना से जंग में बाजी लगातार मारते नजर आ रहे है। यही कारण है कि लगातार नौ दिन बीतने के बाद भी लखनऊ में कोरोना वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है। प्रदेश भर से केजीएमयू पहुंचे 79 नमूनों कीं जांच में कोई भी नमूना पाजिटिव नहीं निकला है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर से 28 मार्च को कुल 79 नमूने जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजे गए थे। कोई भी नमूना पाजिटिव नहीं निकला है। इसके अलावा 38 नमूने रविवार को विभिन्न जनपदों से सुबह जांच के लिए आए थे। इन नमूनों में स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से पांच संदिग्ध लोगों के नमूने लिए थे, सभी निगेटिव निकले है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से छह नमूने अौर लिए है।
डा. सुधीर बताया कि केजीएमयू में सात कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। सभी की तबीयत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। डॉ सुधीर ने बताया कि कोरोना की किसी भी अप्रिय स्थित से निपटने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने का काम तेजी से चल रहा है। डाक्टरों व पैरामेडिकल को यह भी बताया जा रहा है कि मरीज के साथ खुद को कैसे संक्रमण से बचाया जाए इसकी बारीकियां सिखाई जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.