यातायात सही हो तो कम हो एक्सीडेंट में हेड इंजरी

आईएमए ने मनाया 83 वां अधिवेशन

0
973

लखनऊ। आईएमए की प्रदेश शाखा का 83 वां अधिवेशन आज होटल फॉर्च्यून में आयोजन किया गया, इसमें सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में डा. अशोक निराला ने हेड इंजरी पर जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतम सिर की चोट रोड ट्राफिक एक्सीडेंट की वजह से होती है। इन्होनें कहा की यदि यातायात का इंतजाम ठीक से किया जाय तो इससे होने वाली मृत्यु में कमी आएगी। ह्मदय रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक शुक्ला ने ह्मदयघात आैर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने हार्ट फेलियर के इलाज के बारे में चिकित्सकों को अवगत कराया। मनोचिकित्सक डा. अलीम सिद्दीकी ने अवसाद में प्रयोग की जाने वाली दवाईयों के ऊपर चिकित्सकों को अवगत कराया।

Advertisement

डा. बीपी सिंह ने दमा एवं श्वास रोग की जानकारी दी। पेट एवं पित्त रोग (गैस्ट्रो) विशेषज्ञ डा. दीपक अग्रवाल ने लम्बे समय तक चलने वाले डायरिया (क्रॉनिक डायरिया) के नवीनतम उपचार से समस्त चिकित्सकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. सूर्यकान्त ने कहा कि टीबी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या है, जिसका सबसे महत्वपूर्ण वजह एक -तिहाई रोगियों का न मिलना हैं। उन्होनें बताया की सरकार की योजना से घर-घर पहुॅच कर सरकार की टीमें निःशुल्क ऐक्स-रे एवं बलगम की जांच तथा सभी रोगियों तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराएगी, ताकि देश को टीबी मुक्त किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रांजल अग्रवाल ने किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइसमें विफल रहे अस्पतालों को कोई पुरस्कार नहीं : मंत्रालय
Next articleआठ प्रतिशत तक महंगे होंगे घरेलू उत्पाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here