यौन उत्पीड़न मामलों में शिकायत की उम्र सीमा बढाने पर विचार

0
711

न्यूज। बाल यौन उत्पीड़न पीड़िता 30 साल की उम्र तक भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। यह प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। यह जानकारी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दी। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 468 के तहत बाल यौन उत्पीड़न या अपराध के किसी ऐसे मामले में घटना के तीन वर्ष के भीतर रिपोर्ट करानी होती है । उसमें तीन साल की सजा का प्रावधान है। इसके आलावा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 473 में यह प्रावधान है कि ‘न्याय के हित में” आैर ‘विलंब” के कारण को उचित ढंग से स्पष्ट किए जाने पर अदालत पुराने मामलों में मामला दर्ज करने का आदेश दे सकती है।

Advertisement

मेनका गांधी ने कहा कि उनका मंत्रालय ऐसे प्रावधान पर विचार कर रहा है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में पीड़िता 30 साल की उम्र तक शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा, ”अगर किसी के साथ बचपन में कुछ गलत हुआ है तो आप कुछ वर्षों के भीतर इसकी रिपोर्ट करा सकते हैं। हम गृह मंत्रालय से यह कहने पर विचार कर रहे हैं कि इसकी आयुसीमा बढाकर 30 साल की जाए।””

मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर 10 साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान यौन दुव्र्यहार करने का आरोप लगाया है। इस बारे में सवाल किए जाने पर मेनका गांधी ने कहा कि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजनांदोलन बनेगा विज्ञान
Next articleआयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 16 जनपदों के लाभार्थियों की सूची तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here