लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती एवं यूथ ऑफ मेडिकोज के 9वें स्थापना दिवस पर यूथ ऑफ मेडिकोज ने अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंन्सन सेंटर में एक संगोष्ठी, व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल प्रो. विपिन पुरी ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में समस्त छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित व मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपकुलपति प्रो विनीत शर्मा, डीन मेडिसिन प्रो उमा सिंह, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो आर.के गर्ग, डीन नर्सिंग प्रो विनोद जैन ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी प्रो. जी पी सिंह रहे एवं ट्रामा सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी ने छात्रों उद्बोधन किया, उन्होंने वहां उपस्थित प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से अवगत कराया। डाॅ. विवेक सोनी( स्टेट कोऑर्डिनेटर, YOM) ने संघठन का परिचय दिया व सभी को YOM के कार्यो से अवगत कराया।
व्याख्यान प्रतियोगिता मे विजेता छात्र-छात्रा निम्नलिखित है :-
स्वर्ण पदक :- प्रजीता कुलश्रेष्ठ
रजत पदक :- ताविसी मिश्रा
कांस्य पदक :- सान्या दिक्षित
केजीएमयू के एमबीबीएस तथा बीडीएस के छात्र छात्राओं ने रक्तदान शिविर में उत्साह से भाग लिया तथा कुल 30 युनिट रक्त दान किया। स्वामी विवेकानंद यूथ आफ मेडिकोज, विगत नौ वर्षों से लगातार वर्ष में तीन बार बार रक्त दान कराती है। संस्था द्वारा इस तरह से संस्था अबतक लगभग 1300 युनिट रक्त दान करा चुकी।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सलाहकर डॉ भुपेन्द्र सिंह डाॅ प्रभात पांडेय, संयोजक डाॅ विवेक सोनी, डॉ ईश्वरीय पटेल, डॉ शशांक, डॉ कपिल देव, डाॅ निखिल तोमर, डाॅ शिवम मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अनुराग अग्रवाल, आशुतोष चौहान, अंचल जैन, अनुराग पटेल, अजय प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, विषणु अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, अमन गुप्ता, नरेंद्र राजपूत, उत्कर्ष पांडेय, अर्पित सिंह यशी आनंद, शिद्धी सोलंकी, दिक्षानविता आदि ने किया।