युवक के शरीर से मिला गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब, सर्जरी कर निकाला

0
780

न्यूज। इलाज के लिए मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल पहुंचे 29 वर्षीय युवक के शरीर में महिला जननांग जैसे गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब आैर योनि जांच में मिलने पर डाक्टरों ने दुलर्भ बताया है। हालांकि डाक्टरों ने सर्जरी के बाद निकाल दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक में बेहद दुर्लभ गड़बड़ी है आैर अभी तक ऐसे सिर्फ 200 केस ही सामने आए हैं।

Advertisement

अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले महीने युवक की सर्जरी की थी आैर उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर वेंकट गीते ने बताया कि युवक की सर्जरी 26 जून को हुई है। उन्होंने बताया कि हमने युवक के शरीर से गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब, सर्विक्स आैर योनि का एक हिस्सा निकाला है। डॉक्टर ने कहा, मिले आंकड़ो के मुताबिक अभी तक 200 ऐसे मामले आए हैं। इस प्रकार के मामले को ‘ प्रेसिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम” कहा जाता है।”

डॉक्टर गीते ने कहा कि मरीज के शरीर के स्कैन से पता चला था कि उसका टेस्टिकल अभी भी शरीर के भीतर ही है। इस समस्या को सर्जरी से सुलझाया जा सकता था। लेकिन जब हमने सर्जरी शुरू की तो हमें भीतर गर्भाशय जैसा अंग दिखा। उन्होंने कहा, ”एमआरआई से पता चला कि उसके शरीर के भीतर फेलोपियन ट्यूब, सर्विक्स आैर योनि जैसे स्त्री जननांग भी हैं।” डॉक्टर ने कहा, हालांकि सर्जरी सफल रही, लेकिन युवक फिर भी कभी पिता नहीं बन सकेगा क्योंकि वह ‘एजोस्र्पमिया” से ग्रस्त है। इसमें पुरूष के सीमेन में स्पर्म नहीं होता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसीवीटीएस छत टपकने से डाक्टर, मरीज सब हलकान
Next articleनई आशाओं को दिया प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here