लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में मुर्गी फार्म पर रखवाली कर रहे युवकी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के गले पर कसाव के निशान और शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक का शव तखत पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्याकाण्ड के पीछे पे्रम प्रसंग को जोड़कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
मलिहाबाद के रूसैना निवासी गंगा रैदास ग्राम समाज की चरागाह भूमि पर गांव की पश्चिम दिशा मे एक ही पास दो मुर्गी फार्म चला रहा है। एक मुर्गी फार्म की रखवाली इसी गांव के निवासी रामशंकर (30) व दूसरे की मुकेश (29) करता था। रामशंकर अविवाहित था। बुधवार की शाम को मुर्गी फार्म पर फार्म मालिक गंगा रैदास व दोनों रखवाले रामशंकर व मुकेश ने वहीं गोस्त खाने के साथ शराब पी। रात करीब 9 बजे फार्म मालिक गंगा अपने घर चला गया। थोड़ी देर बाद रामशंकर ने दूसरे रखवाले मुकेश से यह कहकर अपने घर गया कि वह अपने मामा से बात करने जा रहा है। मुकेश अपने मुर्गी फार्म पर सो गया। थोड़ी देर बाद रामशंकर वापस आकर अपने तख्त पर लेट गया।
मुकेश के अनुसार रात 2 बजे जब वह जागा तो देखा कि रामशंकर के मुर्गी फार्म का दरवाजा खुला है। मुकेश रामशंकर को देखने उसके पास गया। तख्त पर पड़े रामशंकर को उसने जगाने का प्रयास किया। तो वह मृत अवस्था मे था। यह जान मुकेश ने रात मे ही परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रामशंकर की जेब से एक अज्ञात लड़की का फोटो बरामद किया। मृतक के गले पर चोट के निशान थे। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि किसी डण्डें से गला दबाकर उसकी हत्या की गयी है। फोटो मिलने से चर्चा रही कि रामशंकर का प्रेम प्रसंग इस लड़की से चल रहा था। वह अविवाहित था।
परिजनों व ग्रामीणों ने खोजी कुत्तों को बुलाने की मांग को लेकर दो घण्टें तक शव का पंचनामा नहीं होने दिया। पुलिस के समझाने बुझाने पर शान्त हुए ग्रामीणों के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग मे हुयी हत्या मे दूसरे चैकीदार मुकेश का हांथ हो सकता है। इसलिए पुलिस ने मुकेश व फार्म मालिक गंगा रैदास को हिरासत मे लेकर पूंछतांछ कर रही है। इस हत्याकाण्ड से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। गांव वालों के अनुसार इस गांव मे हत्या की अब तक यह पहली वारदात है। मृतक के परिवार मे उसका पिता मुन्नीलाल, बड़ा भाई संग्राम व शादीसुदा बहन किरन हैं। पिता मुन्नीलाल ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपने पुत्र की हत्या किये जाने की रिर्पोट थाने पर दर्ज करायी है।