ज़रा नजदीक आओ तो बहुत है दर्द सीने में

0
3260

ज़रा नजदीक आओ तो बहुत है दर्द सीने में,
बताओ में कहाँ जॉन नहीं है लुत्फ़ जीने में.

Advertisement

मिझे आता नहीं है चैन इस दुनिया के मेले में,
खुद मिलता है बस मुझको किसी मक्का मदीने में।

तेरी यादें रुलाती है तेरी यादें सताती हैं,
हज़ारों दर्द मैंने दफ़न कर रख्खे हैं सीने में।

परेशां तुम अगर हो तो परेशां मैं भी हूँ लेकिन,
मेरे दिल में समाएं हो, रखा क्या आने जाने में।

मुझे “आभा” से नफरत हो नहीं सकती मैं कहता हूँ,
बहुत प्यारी सी है नाज़ुक शफ़ा उसको करीने में।

– “आभा”

Previous articleग़ज़ल – देखिये क्या कह रहा है आइना
Next articleसर्द मौसम धुप का टुकड़ा सेकता है हाथ जैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here