लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नए सत्र के एबीबीएस छात्रों की अघोषित रैकिंग चल रही है। बैच के सभी छात्रों के बाल जीरो नंबर कट कराए हुए हैं। बताया जाता है कि इसके लिए सीनियर मेडिकोज के निर्देश हैं। फिलहाल लोहिया संस्थान प्रशासन ने किसी प्रकार की रैगिंग का खंडन करते हुए उसे अनुशासन बता रहा है। बताते चलें लोहिया संस्थान में कई बार सीनियर मेडिकोज द्वारा नए बैच के एमबीबीएस की घटनाएं सामने आयी है। इन घटनाओं में खास बात यह है कि छात्र संस्थान के एंटी रैंगिग सेल पर विश्वास ना करके यूजीसी की रैकिंग सेल में शिकायत दर्ज कराते हैं। ताकि उनकी शिकायतों में नाम का कोई खुलासा ना हो सके और संस्थान प्रशासन उन पर कार्रवाई न कर सके।
फिलहाल आजकल कैंपस में एमबीबीएस नए बैच के छात्र जब लाइन बना कर कक्षाओं में जाते हैं, तो एक सिरे से उनको जीरो कट बाल में देखा जा सकता है। बताया जाता है। सीनियर मेडिकोज में सभी नए बैच के छात्रों को अघोषित तौर पर निर्देश दे रखा है कि बैच के सभी छात्र जीरो कट बाल रखेंगे। इसके अलावा तीन नंबर यानि की थर्ड बटन देखते हुए कैंपस में लाइन बनाकर चलेंगे। अगर देखा जाए तो दोनों निर्देशों का पालन नए बैच के छात्र कर रहे हैं। बहुत कम ही छात्र होते हैं जो गर्दन ऊपर करके लाइन में चलते है,ं बाकी सभी नीचे गर्दन थर्ड बटन पर आैर जीरो कट बाल स्टाइल में ही चल रहे हैं। इस बारे में लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर विक्रम का कहना है कि रैकिंग की कोई शिकायत नहीं मिली है, बच्चों के छोटे बाल रखना एक अनुशासन के रूप में देखा जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.